20 Sep 2024
Credit: Getty/BCCI
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है.
इस मुकाबले में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 376 रनों का बढ़िया स्कोर खड़ा किया.
भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने 113 रन बनाए. इसके अलावा यशस्वी जायसवाल (56 रन) और रवींद्र जडेजा ने भी अर्धशतकीय पारियां खेली.
बांग्लादेश की ओर से तेज गेंदबाज हसन महमूद ने 83 रन देकर पांच विकेट लिए. इसी के साथ महमूद ने एक खास रिकॉर्ड बनाया.
महमूद ऐसे पहले बांग्लादेशी गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ भारत में टेस्ट पारी में 5 विकेट चटकाए.
इससे पिछला बेस्ट अबू जायद के नाम था. जायद ने साल 2019 में इंदौर टेस्ट मैच में 109 रन देकर 4 विकेट लिए थे.
वह मुकाबला भारत ने पारी और 130 रनों से जीता था. उस मुकाबले में मयंक अग्रवाल (243 रन) ने दोहरा शतक जड़ा था.