02 Dec 2024
भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है.
Photo: Getty, PTI, AFP, AP, BCCI
पहला मुकाबला जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है.
उससे पहले भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ एक प्रैक्टिस मैच खेला गया, जिसमें 6 विकेट से जीत दर्ज की.
मैच में यशस्वी जायसवाल का बल्ला जमकर चला और उन्होंने 45 रन जड़ दिए. इसी दौरान उन्होंने पारी के छठवें ओवर में पहली दो गेंद पर दो चौके जड़े.
इससे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जैक निस्बत बौखला गया और उसने चौथी बॉल शरीर पर डाली, जो यशस्वी के हेलमेट पर लगी.
गनीमत रही कि भारतीय ओपनर यशस्वी को गंभीर चोट नहीं आई. मगर यशस्वी जायसवाल क्रीज पर अपना बैलेंस खो बैठे थे.
इसके बाद भी गेंदबाज नहीं रुका और आंखें दिखाने लगा. यशस्वी ठीक रहे और उन्हें खेलना जारी रखा था.
वीडियो...