कोहली और रोहित को मैच में आया गुस्सा... कुलदीप की इस हरकत पर हुए आगबबूला

04 Mar 2025

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार (4 मार्च) को सेमीफाइनल मुकाबला दुबई में खेला गया.

Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 265 रनों का टारगेट सेट किया. स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी ने फिफ्टी जमाई.

ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान स्पिनर कुलदीप यादव ने एक ऐसी गलती कर दी, जिस पर कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली गुस्से में आगबबूला हो गए.

कुलदीप ने पारी का 32वां ओवर किया. 5वीं गेंद पर फील्डिंग करते हुए कोहली ने तेज थ्रो फेंका. इस पर कुलदीप ने गेंद नहीं पकड़ी, जबकि विकेट मिलने का चांस था.

तब कवर के तौर पर खड़े रोहित ने गेंद को पकड़ा. इसके बाद बाउंड्री लाइन पर खड़े कोहली और बॉल कवर करने वाले रोहित दोनों तेजी से कुलदीप पर गुस्सा हो गए.

इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें रोहित और कोहली दोनों को गुस्से में देख सकते हैं.

वीडियो...