ऋषभ पंत बने गेंदबाज, बुमराह से लगाई 100 डॉलर की शर्त, VIDEO

15 NOV 2024

Credit: BCCI/Getty

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से शुरू हो रही है.

पहला टेस्ट पर्थ में खेला जाना है. इस मुकाबले के लिए भारतीय खिलाड़ी जमकर अभ्यास कर रहे हैं.

नेट्स में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बैटिंग की. वहीं विकेटकीपर ऋषभ पंत ने जसप्रीत बुमराह को तेज गेंदबाजी की.

इस दौरान पंत ने बुमराह को चैलेंज दिया कि वो उन्हें आउट कर देंगे. पंत ने बुमराह से 100 डॉलर की शर्त भी लगाई.

पंत ने बुमराह को आउट करने के लिए कुछ बाउंसर फेंके. इसी कड़ी में बुमराह ने एक गेंद पर पुल शॉट मारा.

पंत का मानना था कि बुमराह गेंद को सही तरीके से कनेक्ट नहीं कर पाए और डीप में कैच आउट हो जाते. उधर बुमराह ने दावा किया कि उन्होंने सही शॉट खेला था. या तो ये चौका या दो रन था.

पंत बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल से पूछते हैं कि बुमराह आउट हैं या नहीं. मोर्केल भी सोच में पड़ जाते हैं.

बुमराह ने ये भी दलील दी कि कि गेंद लीगल नहीं है. हालांकि पंत ने कहा कि नेट्स में साइडआर्म बॉलिंग करने की अनुमति है.