रोहित शर्मा ने जीत लिया दिल... केएल राहुल के लिए दी ये कुर्बानी

01 Dec 2024

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है.

Photo: Getty, PTI, AFP, AP, BCCI

पहला मुकाबला जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है.

उससे पहले भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ एक प्रैक्टिस मैच खेला गया, जिसमें 6 विकेट से जीत दर्ज की.

मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा दिल दिखाया है. उन्होंने केएल राहुल के लिए अपनी ओपनिंग पोजिशन की कुर्बानी दे दी.

दरअसल, प्रैक्टिस मैच में यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल ने ओपनिंग की. इन दोनों ने टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भी ओपनिंग की थी.

पहले टेस्ट में रोहित शर्मा नहीं खेले थे. मगर अब कप्तान की वापसी हुई है. ऐसे में रोहित ने ओपनिंग नहीं की और वो प्रैक्टिस मैच में चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए.

मैच में राहुल ने 27 और यशस्वी ने 45 रन बनाए. जबकि नंबर-4 पर आए रोहित फ्लॉप रहे. वो 11 गेंदें खेलकर सिर्फ 3 रन ही बना सके.

टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड में होगा. ऐसे में समझा जा सकता है कि राहुल और यशस्वी ओपनिंग कर सकते हैं. जबकि रोहित मिडिल ऑर्डर में आ सकते हैं.