17 Dec 2024
भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा है.
Photo: Getty, PTI, AFP, AP, BCCI
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम ने 213 रनों पर 9 विकेट गंवा दिए थे. तब फॉलोऑन बचाने के लिए 33 रनों की जरूरत थी.
उस समय मैदान पर जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप डटे हुए थे. इस दौरान ड्रेसिंग रूम से इन दोनों बल्लेबाजों को एक मैसेज भेजा गया था.
इसका खुलासा चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद केएल राहुल ने किया. उन्होंने कहा- बहुत सामान्य मैसेज दिए गए कि रन बनाने की कोशिश करो. बाउंड्री बटोरने की कोशिश मत करो.
मैसेज में कहा- कोशिश रहे कि 1-1, 2-2 रन से काम हो जाए क्योंकि फील्डिंग छितरी हुई थी. इसलिए एक रन आराम से मिल सकते हैं. थोड़ा धैर्य रखना.
'मैसेज भेजे जाने से ठीक पहले आकाश ने बाउंड्री लगाने की कोशिश की थी. पता नहीं वह कहां मारना चाह रहा था. इसलिए उसने कहा गया कि शांत रहो और 5-6 सिंगल निकाल लो.'
चौथे दिन स्टम्प तक भारतीय टीम का स्कोर 252/9 था. ऑस्ट्रेलिया अब भी 193 रन आगे है. आकाश दीप (27) और बुमराह (10) क्रीज पर डटे हैं. दोनों के बीच 39 रनों की साझेदारी हुई.