भारतीय टीम का सिरदर्द बढ़ा... पर्थ टेस्ट से ठीक पहले चोटिल हुए बुमराह, देखें VIDEO

21 Nov 2024

Getty, AP, AFP, PTI, Social Media

भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला जारी है. केएल राहुल, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल के बाद अब जसप्रीत बुमराह भी चोटिल हो गए हैं.

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में बुमराह को ही पहले टेस्ट में कप्तानी संभालनी है. मगर नेट प्रैक्टिस के दौरान बुमराह बल्लेबाजी कर रहे थे. इसी दौरान उनके कंधे पर आकर बॉल लगी.

बॉल लगते ही बुमराह कराह उठे और फिजियो की मदद लेनी पड़ी. जानकारी के अनुसार, बुमराह नेट्स में जब बैटिंग का अभ्यास कर रहे थे तब उन्हें चोट लगी है.

हालांकि अच्छी बात यह रही है कि जांच के बाद बुमराह पूरी तरह से फिट नजर आए और उन्होंने प्रैक्टिस भी पूरी की. साथ ही नेट बॉलर्स के साथ फोटो भी खिंचाई.

वीडियो...

भारतीय टीम पर्थ टेस्ट से पहले ही शुभमन गिल को गंवा चुकी है. उन्हें प्रैक्टिस के दौरान उंगली में चोट आई. इस वजह से गिल सीरीज का पहला टेस्ट नहीं खेल पाएंगे.

बुमराह का यह तीसरा ऑस्ट्रेलियाई दौरा होगा. वे 2018-19 में पहली बार सीरीज जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा थे. हालांकि पिछले दौरे में चोट के कारण कोई टेस्ट नहीं खेल सके थे.