स्टार्क ने यशस्वी को O पर OUT कर बनाया महार‍िकॉर्ड, 147 साल में दूसरी बार हुआ ऐसा

23 May 2024

भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा मुकाबला आज (6 द‍िसंबर) से एड‍िलेड में शुरू हआ. 

Credit: Getty, Cricket Australia

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 'पिंक बॉल टेस्ट' में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला क‍िया. 

यशस्वी जायसवाल इस मुकाबले में स्टार्क की पहली ही गेंद पर प्लैट‍िनम डक ( क‍िसी भी मैच की पहली ही गेंद पर 0 पर आउट) पर पवेल‍ियन लौटे. 

इस तरह स्टार्क ऐसा करने वाले संयुक्त रूप से ऐसे ख‍िलाड़ी बन गए, ज‍िन्होंने टेस्ट मैच की पहली ही गेंद पर सबसे ज्यादा 3 बार क‍िसी ख‍िलाड़ी को 0 पर आउट किया हो. 

जब स्टार्क ने उन्होंने यशस्वी जायसवाल को जब 0 पर आउट क‍िया तो ऐसा कारनामा उनके कर‍ियर में तीसरी बार था.

यानी तीसरी बार किसी बल्लेबाज को टेस्ट मैच की पहली ही गेंद पर उन्होंने आउट किया. स्टार्क 1877 से शुरू हुए टेस्ट मैच के इत‍िहास में ऐसा करने वाले केवल दूसरे ख‍िलाड़ी हैं.

जायसवाल के कर‍ियर का यह 16वां टेस्ट है. जहां वह तीसरी बार इस तरह शून्य पर आउट हुए, प्लैट‍िनम डक पहली बार है. 

प‍िछली पांच पार‍ियों में जायसवाल दूसरी बार 0 पर आउट हुए हैं. इस दौरान उन्होंने पर्थ में 161 रनों की ऐत‍िहास‍िक पारी भी खेली थी. 

टेस्ट की पहली गेंद पर सबसे ज्यादा 3 बार बार विकेट लेने वाले खिलाड़ी पेड्रो कॉलिन्स (वेस्टइंडीज) और म‍िचेल स्टार्क हैं. ज‍िन्होंने तीन-तीन बार ऐसे विकेट लिया. 

वहीं रिचर्ड हेडली, ज्योफ अर्नोल्ड, कपिल देव और सुरंगा लकमल ने दो-दो बार विकेट लिया. 

एड‍िलेड टेस्ट के ल‍िए  ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड

भारत की एड‍िलेड टेस्ट में प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (व‍िकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नीतीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

भारत Vs ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में हेड-टु-हेड कुल टेस्ट सीरीज: 28 भारत जीता: 11 ऑस्ट्रेलिया जीता: 12 ड्रॉ: 5

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा 22-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता) 6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड 14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन 26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न 03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी