बर्थडे बॉय बुमराह का एड‍िलेड में कमाल, एक विकेट लेते ही रचा ये महाकीर्तिमान 

6 DEC 2024

भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा मुकाबला आज (6 द‍िसंबर)  एड‍िलेड में शुरू हआ. 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 'पिंक बॉल टेस्ट' में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला क‍िया. 

इस मैच में भारतीय टीम पहली पारी में महज 180 रनों पर सिमट गई. नीतीश रेड्डी 42 रनों के साथ टॉप स्कोरर रहे. 

वहीं म‍िचेल स्टार्क ऑस्ट्रेल‍िया की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 6 व‍िकेट झटके. 2 स्कॉट बोलैंड  और कप्तान पैट कम‍िंस को 2-2 विकेट मिले.

एड‍िलेड टेस्ट में जब ऑस्ट्रेल‍ियाई टीम अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तो जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को 13 रन पर आउट किया. 

जो बुमराह का इस साल का 50वां विकेट रहा. वह इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ख‍िलाड़ी भी हैं. 

बुमराह के अलावा कोई भी इस साल 50 टेस्ट विकेट के कीर्तिमान को नहीं छू पाया है. 

खास बात यह रही कि बर्थडे बॉय जसप्रीत बुमराह का आज (6 द‍िसंबर) 31 साल के हो गए. 

वहीं बुमराह एक स्पेशल क्लब में भी शामिल हुए. जो कप‍िल देव और जहीर खान से जुड़ा हुआ है.  

बुमराह के अलावा जहीर खान ने साल 2002 में 51 टेस्ट विकेट हास‍िल किए थे. 

वहीं कप‍िल देव ने 1979 और 1983 में क्रमश: 74 और 75 विकेट अपने नाम किए थे.