01 Dec 2024
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में एक ऐसा अजीब मैच खेला, जिसने फैन्स को भी हैरान कर दिया. मैच में भारत 6 विकेट से जीता.
Photo: Getty, PTI, AFP, AP, BCCI
दरअसल, भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर को एडिलेड के मैदान में पिंक बॉल से खेला जाना है.
इससे पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ केनबरा में प्रैक्टिस मैच खेला. बारिश से बाधित यह मैच 46-46 ओवर का किया गया.
मैच में PM इलेवन ने 241 रनों का टारगेट दिया था. इसके बाद भारतीय टीम बैटिंग करने उतरी और 4 विकेट गंवाकर 42.5 ओवर में ही यह मुकाबला जीत लिया था.
मगर मैच यहीं खत्म नहीं हुआ. गेंदबाज बॉल डालते रहे और भारतीय टीम भी खेलती रही. शायद ऐसा पहली बार देखा होगा, जब जीत के बाद भी टीम मैच खेलती रही हो.
दरअसल, यह एक प्रैक्टिस मैच था. ऐसे में अभ्यास के तौर पर ही पूरे 46 ओवर कराए गए. इसके बाद भारतीय टीम ने एक विकेट और गंवाया. साथ ही कुल 257 रन बना डाले.
पीएम इलेवन के लिए सैम कोंस्टास ने 107 रनों की शतकीय पारी खेली. जबकि भारत के लिए शुभमन गिल ने 50, यशस्वी जायसवाल ने 45 रन बनाए.
नीतीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर ने 42-42 रन बनाए. दूसरी ओर गेंदबाजी में पेसर हर्षित राणा ने 4 और आकाश दीप ने 2 विकेट अपने नाम किए.