20 Nov 2024
Getty, AP, AFP, PTI, Social Media
भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा.
कप्तान रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट में नहीं खेलेंगे. ऐसे में विराट कोहली पर बड़ी जिम्मेदारी रहेगी. मगर उनकी खराब फॉर्म टीम के लिए टेंशन बनी हुई है.
कोहली ने पिछले 5 टेस्ट की 10 पारियों में बांग्लादेश-न्यूजीलैंड के खिलाफ एक बार ही 50+ स्कोर बनाया. अब पर्थ टेस्ट से पहले भारतीय बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल ने बड़ा बयान दिया.
पर्थ टेस्ट से पहले मोर्केल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा- जिस तरह की इंटेंसिटी और प्रोफेशनलिज्म वह (कोहली) लेकर आते हैं, उससे टॉप का माहौल रहता है.
'इसके चलते नेट्स में हमेशा उन पर एक्स्ट्रा दबाव भी रहता है. टीम के बाकी युवा खिलाड़ी इस चीज के जीते जागते सबूत हैं. इससे उनका गेम अलग लेवल पर चला जाता है.'
कोहली भले खराब फॉर्म से जूझ रहे हों, लेकिन उनका बल्ला ऑस्ट्रेलिया में जमकर चलता है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अब तक 13 टेस्ट की 25 पारियों में 1352 रन बनाए हैं.
ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर कोहली का औसत 54.08 का रहा है. जबकि ऑस्ट्रेलिया में कोहली ने अब तक 6 शतक भी जमाए हैं. इस बार भी फैन्स को उनसे काफी उम्मीदे हैं.