स्टम्प पर बॉल लगने के बाद भी आउट नहीं हुआ कंगारू कप्तान... जानिए क्यों

04 Mar 2025

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार (4 मार्च) को सेमीफाइनल मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है.

Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

इस बड़े मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ शानदार फॉर्म में दिखे और उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में फिफ्टी भी जमाई.

मगर मुकाबले में 14वें ओवर की आखिरी बॉल पर स्टीव स्मिथ आउट होने से बाल-बाल बच गए. भाग्य ने उनका जोरदार साथ दिया था.

यह ओवर स्पिनर अक्षर पटेल ने किया. उनकी आखिरी बॉल स्टीव स्मिथ खेलने से चूक गए थे और बॉल उनके पैड से टकराकर स्टम्प्स पर जाकर लग गई थी.

इसके बावजूद स्मिथ को आउट नहीं दिया गया क्योंकि बेल्स (गिल्लियां) गिरी नहीं थीं. ऐसे में क्रिकेट के नियम अनुसार स्मिथ को आउट नहीं दिया गया.

वीडियो...

स्टम्प पर बॉल लगने के बाद बेल्स गिरना जरूरी होती है. यह वाकया जब हुआ, तब स्मिथ 23 रन बनाकर खेल रहे थे. मैच में उन्होंने कुल 73 रन बनाए.