अगर रोहित हुए बाहर... तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कौन करेगा कप्तानी?

5 NOV 2024

Credit: Getty/BCCI/PTI

भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 0-3 से करारी हार का सामना करना पड़ा.

अब भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. 

ऑस्ट्रेलिया टूर पर भारत को बड़ा झटका लग सकता है. ऐसी संभावना है कि कप्तान रोहित शर्मा निजी कारणों से पहला टेस्ट मैच मिस करेंगे. पहला टेस्ट पर्थ में 22 नवंबर से होना है.

यदि रोहित शर्मा बाहर होते हैं, तो जसप्रीत बुमराह पहले टेस्ट में टीम इंडिया की कमान संभालते नजर आएंगे.

बता दें कि बीसीसीआई ने इस तेज गेंदबाज को ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम का उप-कप्तान बनाया था.

रोहित ने न्यूजीलैंड सीरीज के बाद कहा कि था कि वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में खेलेंगे या नहीं, यह बाद में ही स्पष्ट हो सकेगा. रोहित ने कहा था, 'फिलहाल इस फैसले पर निश्चित नहीं हूं कि मैं जा पाऊंगा या नहीं, लेकिन देखते हैं क्या होगा.'

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.

ट्रैवलिंग रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद.

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा (नवंबर-जनवरी 2025) 22-26 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ 6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड 14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन 26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न 03-07 जनवरी: पांचवा टेस्ट, सिडनी