रोहित शर्मा ने ऑस्‍ट्रेलिया की संसद में बुलंद की आवाज, बोले- सीरीज जीतकर हैट्रिक लगाएंगे

28 Nov 2024

भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. भारत ने पर्थ टेस्ट 295 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई.

Photo: Getty, AFP, PTI, BCCI, Social Media

अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट डे-नाइट होगा, जो 6 दिसंबर (शुक्रवार) से एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. इससे पहले भारतीय टीम केनबरा में प्रैक्टिस मैच खेलेगी.

यह प्रैक्टिस मैच प्रधानमंत्री इलेवन के खिलाफ पिंक बॉल से होगा. मैच से पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई संसद में पहुंचकर प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज से मुलाकात की.

वीडियो...

कप्तान रोहित शर्मा ने संसद में स्पीच भी दी. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम इस बार सीरीज जीतने की हैट्रिक लगाएंगे. बता दें कि पिछले 2 ऑस्ट्रेलियाई दौरों पर भारत ने टेस्ट सीरीज जीती है.

रोहित ने कहा- भारत-ऑस्ट्रेलिया. हमारा बहुत पुराना रिश्‍ता है. चाहे वो खेल हो या व्यापारिक संबंध. पिछले कई सालों से हमने यहां क्रिकेट खेलने और विभिन्न संस्कृतियों को एंजॉय किया है. 

'जाहिर है कि ऑस्ट्रेलिया उन चुनौतीपूर्ण देशों में से एक है, जहां खिलाड़ियों का क्रिकेट खेलना चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि यहां के लोगों में जुनून है. हर खिलाड़ी में प्रतिस्पर्धा की भावना है.'

रोहित ने कहा- हमें अतीत में और पिछले सप्ताह में यहां कुछ सफलता मिली है. हम उस लय को बनाए रखना चाहते हैं. हम ऑस्ट्रेलिया की संस्कृति का भी एंजॉय करना चाहते हैं.

वीडियो...