03 Mar 2025
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मंगलवार (4 मार्च) को दुबई में खेला जाएगा.
Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media
इस सेमीफाइनल में भारतीय टीम की टक्कर ऑस्ट्रेलिया से होगी. इस मुकाबले में विराट कोहली के पास एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने का मौका है.
दरअसल, यह रिकॉर्ड वनडे क्रिकेट में अब तक किसी भी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने का है.
यह रिकॉर्ड अभी पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के नाम है, जिन्होंने 4 सेमीफाइनल खेले, जिसमें सबसे ज्यादा 348 रन बनाए.
विराट कोहली इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. उन्होंने 6 सेमीफाइनल में 282 रन बनाए हैं. गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ने में उन्हें अभी 67 रन चाहिए.
सेमीफाइनल मुकाबलों में कोहली ने अब तक एक ही शतक लगाया है, जबकि गांगुली ने 4 पारियों में 2 शतक लगाए.
एक्टिव खिलाड़ियों में कोहली के बाद रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 5 सेमीफाइनल मुकाबलों में 238 रन बनाए हैं. इस दौरान एक शतक लगाया है.