बुमराह ने खोल दिए दिल के सारे राज... परमानेंट कप्तान बनने को लेकर कह दी ये बात

21 Nov 2024

Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा.

पहले टेस्ट में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कप्तानी संभालेंगे. बतौर कप्तान यह उनका दूसरा टेस्ट होगा. बुमराह की तमन्ना परमानेंट कप्तान बनने की भी है.

पर्थ टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुमराह ने आगे भी कप्तानी करने के संकेत दिए. बुमराह ने कहा कि रोहित अभी अच्छा काम कर रहे हैं लेकिन भविष्य में नहीं पता कि क्या होगा.

बुमराह ने कप्तानी के सवाल पर कहा- निश्चित रूप से मैं रोहित से नहीं कहूंगा कि मैं कर लेता हूं. वह हमारा कप्तान है और गजब का काम कर रहा है और अभी यह एक मैच की बात है.

'आपको नहीं पता कि कल क्या होगा. अगले मैच में चीजें बदलेंगी. क्रिकेट इसी तरह काम करता है. अभी मैं वर्तमान में हूं. मुझे एक जिम्मेदारी दी गई है. मैंने एक बार यह काम किया है.'

बुमराह ने कहा- मुझे पूरी तरह से मजा आया. मैं सोच रहा हूं कि मैं अपनी सर्वोच्च क्षमता में किस तरह से योगदान दे सकता हूं. भविष्य को मैं नियंत्रित नहीं कर सकता.

बुमराह का मानना है कि तेज गेंदबाज रणनीति के माहिर होते हैं और अच्छे कप्तान बनते हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव का उदाहरण दिया.