01 Jan 2025
नए साल 2025 के पहले ही दिन (1 जनवरी) भारतीय क्रिकेट टीम और कोच गौतम गंभीर को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है.
Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media
दरअसल, भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसका चौथा मुकाबला मेलबर्न में हुआ.
इस चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया 184 रनों से जीता. इस तरह मेजबान टीम सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है. अब आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा.
इसी बीच खबर आई कि गंभीर इस दौरे पर चेतेश्वर पुजारा को ले जाना चाहते थे, लेकिन सेलेक्टर्स ने उनकी बात को नजरअंदाज करते हुए पुजारा को स्क्वॉड से ही बाहर कर दिया.
पुजारा ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैच खेले है, जिसमें उन्होंने 7195 रन बनाए. उनके नाम 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल है.
पुजारा ने आखिरी टेस्ट ओवल में 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेला था. जिसमें ऑस्ट्रेलिया जीता था. फाइनल में पुजारा ने दोनों पारियों में 14 और 27 रन बनाए थे.
स्पोर्ट्स तक के अनुसार मेलबर्न में हार के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में कुछ भी ठीक नहीं है. कोच गंभीर हाल के खराब प्रदर्शन से तंग आ चुके हैं. उन्होंने खिलाड़ियों का रिव्यू किया.