02 Dec 2024
भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है.
Photo: Getty, PTI, AFP, AP, Social Media
पहला मैच जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब दूसरा टेस्ट डे-नाइट होगा, जो पिंक बॉल से एडिलेड में 6 दिसंबर से खेला जाएगा.
इससे पहले भारतीय टीम को खुशखबरी मिली है. निजी कारणों से घर लौटे हेड कोच गौतम गंभीर जल्द ही ऑस्ट्रेलिया वापस आकर टीम से जुड़ जाएंगे.
ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, गंभीर मंगलवार (3 दिसंबर) को ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर भारतीय टीम से जुड़ जाएंगे और एक बार फिर मोर्चा संभाल लेंगे.
गंभीर पहले टेस्ट के बाद घर लौट गए थे. ऑस्ट्रेलियाई प्राइम मिनिस्टर इलेवन के साथ हुए प्रैक्टिस टेस्ट के दौरान भी वो भारतीय टीम के साथ नहीं थे.
गंभीर की अनुपस्थिति में बाकी स्टाफ मेंबर्स अभिषेक नायर, रयान टेन डेशकाटे और मोर्ने मोर्कल ने टीम की कमान संभाली थी. प्रैक्टिस मैच में भारतीय टीम 6 विकेट से जीती थी.