15 Dec 2024
Photo: Getty, PTI, AFP, AP, BCCI
भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा में 14 दिसंबर से खेला जा रहा है.
Photo: Getty, PTI, AFP, AP, BCCI
पहला दिन बारिश से धुल गया. जबकि दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट गंवाकर 405 रन बनाए. ऐसे में भारतीय टीम दबाव में दिखी.
इसी बीच पूर्व भारतीय कप्तान और लीजेंड सुनील गावस्कर ने मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा को एक गुरुमंत्र दिया है. यदि रोहित यह मानते हैं तो शायद हीरो बन सकते हैं.
गावस्कर ने आजतक से कहा- ऑस्ट्रेलिया के पास अभी तीन विकेट बचे हैं. अगर जल्दी आउट नहीं किया तो 450-460 का स्कोर बनेगा जिससे दबाव आएगा.
उन्होंने कहा- यहां पर शुरू में रन बनाना आसान नहीं होगा इसलिए भारत को मजबूत शुरुआत करना चाहिए. मैं चाहता हूं रोहित को ऊपर बैटिंग के लिए आना चाहिए.
गावस्कर बोले- मुझे पता नहीं कि उनकी क्या रणनीति है. लेकिन मैं उस ड्रेसिंग रूम में होता तो रोहित शर्मा से कहता कि आप ओपन करिए. आप चाहेंगे कि गेंद आपके बल्ले पर आए.
गावस्कर ने कहा- तब ऑफ साइड में केवल दो ही फील्डर सामने रहते हैं. इसका फायदा लेकर आप 20-30 रन बना गए तो फिर आपके 120-130 रन भी आ जाएंगे.