Australian Umpire Tony Denobrega Dangerously Hurt injuredITG 1732097727249

अंपायर के चेहरे पर लगी तेज रफ्तार बॉल... भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट से पहले पर्थ में बड़ा हादसा

AT SVG latest 1

20 Nov 2024

Getty, AP, AFP, PTI, Social Media

pant bumrah KohliITG 1731917251858

भारतीय टेस्ट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.

virat kohli jasprit bumrah test coverITG 1731596179284

सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर उससे पहले पर्थ में क्रिकेट मैच के दौरान ही एक बड़ा हादसा हो गया.

Australian Umpire Tony Denobrega Dangerously Hurt injuredITG 1732097727249

दरअसल, साउथ पर्थ में एक थर्ड ग्रेड मैच खेला जा रहा था. इसी दौरान एक बल्लेबाज ने तेज रफ्तार से स्ट्रेट ड्राइव शॉट खेला, जो सीधे अंपायर को जाकर लगा.

Australian Umpire Tony Denobrega Dangerously Hurt injuredITG 1732097727249

बॉल अंपायर टोनी डिनोब्रेका (Tony Denobrega) के चेहरे पर लगी. घटना के बाद अंपायर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

Cricket representative photo CoverITG 1732098140442

घटना में टोनी के चेहरे, आंख और होठ पर गंभीर सूजन आई है. हालांकि अच्छी बात यह रही है कि अंपायर टोनी के चेहरे की कोई भी हड्डी फ्रैक्चर नहीं हुई है.

representative image of cricketITG 1732098142001

वेस्ट ऑस्ट्रेलिया अंपायर एसोसिएशन ने बताया है कि टोनी की सर्जरी नहीं होगी. डॉक्टर ने इसकी जरूरत नहीं समझी है. फिलहाल वो रिकवर कर रहे हैं.

Kohli bumrah actionITG 1732009563250

बता दें कि भारतीय टीम ने सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए पर्थ के वाका स्टेडियम में नेट प्रैक्टिस शुरू कर दी है. जबकि मुकाबला पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा.