cummins 33ITG 1732179986855

ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका... सिडनी टेस्ट से बाहर होगा ये स्टार खिलाड़ी?

AT SVG latest 1

01 Jan 2025

cummins and rohitITG 1733463651282

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसका चौथा मुकाबला मेलबर्न में हुआ.

Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

cummins and rohitITG 1731659589522

इस चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया 184 रनों से जीता. इस तरह मेजबान टीम सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है. अब आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा.

starc test Australia vs India 2nd TestITG 1733461982986

सिडनी टेस्ट से 2 दिन पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका लगा है. टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को पीठ में चोट के चलते स्कैन के लिए भेजा है.

yashasvi Jaiswal KL Rahul StarcITG 1732432110330

CodeSports के मुताबिक, स्टार्क को मेलबर्न टेस्ट से ही पीठ में तकलीफ रही है, जिस कारण टीम मैनेजमेंट ने उनकी चोट की गंभीरता पता लगाने के लिए ये फैसला किया.

starc vs kl rahulITG 1732254464752

मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन स्टार्क को पीठ में दर्द हुआ था, तब मैदान पर ही उनका इलाज किया गया था. स्कैन रिपोर्ट के बाद स्टार्क सिडनी टेस्ट से बाहर भी हो सकते हैं.

starc vs india testITG 1733482988173

34 साल के स्टार्क ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पिछले 4 टेस्ट में कुल 131.2 ओवर गेंदबाजी की है. ऐसे में उनके वर्कलोड का मामला भी टीम मैनेजमेंट के जहन में जरूर होगा.

pat Cummins australia test AP Australia India Cricket 24352098521046ITG 1734413777371

मेलबर्न टेस्ट के बाद कप्तान पैट कमिंस ने कहा था- हम उसकी चोट की जांच करेंगे. वो एक योद्धा है. उसे दर्द जरूर है, लेकिन मुझे भरोसा है कि वो ठीक होगा और सिडनी में खेलेगा.

starc adailde testITG 1733462033292

यदि स्टार्क को आराम दिया जाता है तो सिडनी टेस्ट के लिए तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन को टीम में लिया जा सकता है, जिन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर 2021 में खेला था.