rohit sharma vs Tom Latham test coverITG 1733051040108

एडिलेड से आई भारतीय टीम के लिए बुरी खबर... पिंक बॉल टेस्ट में तूफान के साथ होगी तेज बारिश

AT SVG latest 1

05 Dec 2024

Rohit Sharma during IND vs NZ Test 5ITG 1733051038613

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है.

Photo: Getty, PTI, AFP, AP, Social Media

Team India Captain Rohit Sharma Test Cover AFP GettyITG 1732794039256

पहला टेस्ट 295 रनों से जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई है. अब दूसरा टेस्ट डे-नाइट होगा, जो एडिलेड में 6 दिसंबर से खेला जाएगा.

adelaide stadiumITG 1733324461074

मगर उससे पहले भारतीय फैन्स के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. एडिलेड टेस्ट के पहले और आखिरी दिन बारिश की आशंका काफी ज्यादा बताई जा रही है.

adelaide stadiumITG 1733324461074

पिच क्यूरेटर डेमियन हफ ने भी माना कि दूसरा टेस्ट धुल सकता है. पहले दिन तूफान आ सकता है. कितने बजे आएगा, स्पष्ट नहीं है. ग्राउंड स्टाफ कवर्स के लिए तैयार हैं.

Rohit Sharma Practice 1

Accuweather के मुताबिक, 6 दिसंबर को बारिश के आसार 40% हैं. अगले 3 दिन बारिश नहीं होगी. मगर आखिरी दिन यानी 10 दिसंबर को बारिश की आंशका 76% रहेगी.

Rohit Sharma Virat Kohli test cover

भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए बाकी बचे 4 में से 3 मैच हर हाल में जीतने होंगे. ऐसे में यदि एडिलेड टेस्ट धुलता है, तो टीम को झटका लगेगा.

Kohli Perth test 22ITG 1732360073433

भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में दो बदलाव हो सकते हैं. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की एंट्री होगी. जबकि देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल बाहर हो सकते हैं.