4 JAN 2025
Credit: Getty/BCCI/X
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में जारी है.
इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 185 रन बनाए.
जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 181 रनों पर सिमट गई. यानी पहली पारी के आधार पर भारत को 4 रनों की लीड मिली.
मुकाबले के दूसरे दिन (4 जनवरी) ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी के सिमटने के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड बन गया.
SCG में पिछले 70 सालों में ऐसा दूसरी बार हुआ, जब मैच की पहली और दूसरी पारी में 200 से कम का स्कोर बना.
ऐसा दूसरा उदाहरण 1979-80 की एशेज सीरीज में देखने को मिला था. तब इंग्लैंड ने पहली पारी में 123 और ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली इनिंग्स में 145 रन बनाए थे.
भारतीय टीम ने दूसरे दिन स्टम्प तक अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 141 रन बनाए. ऋषभ पंत ने 61 रनों की पारी खेली.
सिडनी टेस्ट में भारत की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान) और मोहम्मद सिराज.