4 Jan 2025
Credit: Star Sports/Getty/BCCI
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में जारी है.
इस मुकाबले में रोहित शर्मा भाग नहीं ले रहे हैं. ऐसे में भारतीय टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह के हाथों में है.
रोहित शर्मा भले ही मुकाबला नहीं खेल रहे, लेकिन वो खिलाड़ियों को लगातार सलाह दे रहे हैं.
मुकाबले के दूसरे दिन रोहित काफी एक्टिव दिखे. जब पहले सेशन में ड्रिंक्स ब्रेक हुआ तो रोहित मैदान पर आए.
रोहित इस दौरान ऋषभ पंत और कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह से बातचीत करते नजर आए.
रोहित ने बुमराह को शाबाशी भी दी, जिन्होंने मार्नस लाबुशेन को आउट करके इस सीरीज में अपना 32वां विकेट लिया.
बताते चलें कि बुमराह अब ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.
बुमराह ने महान स्पिनर बिशन सिंह बेदी का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 1977-78 की सीरीज में 31 विकेट लिए थे.