kohli2ITG 1734703336120

मेलबर्न टेस्ट में दिखेगा कोहली का Intense लुक, लिया है नया हेयरकट

AT SVG latest 1

20 DEC 2024

team india playersITG 1732272642275

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां वह मेजबान टीम के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में व्यस्त है.

Credit: Getty/BBCCI/X

Pat Cummins and Jasprit Bumrah CoverITG 1734271333756

टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला गया था, जिसे भारत ने 295 रनों से जीता था.

Team india Gabba test AP Australia India Cricket 24353119371814ITG 1734517125738

फिर एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत हासिल की थी. इसके बाद गाबा टेस्ट ड्रॉ पर छूटा.

Rohit Sharma Team India test goes off for rain in Gabba AP CoverITG 1734349102372

5 मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. अब चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाना है.

Kohli at Gabba GettyImages 2189483089ITG 1733991517173

मेलबर्न टेस्ट में विराट कोहली से भी धांसू खेल की आस रहेगी. कोहली ने इस सीरीज में अब तक केवल 126 रन बनाए हैं.

kohli20ITG 1734703346125

मेलबर्न टेस्ट से पहले कोहली ने अपना हेयरकट भी करवाया है. क्रिकेट फैन्स को कोहली का Intense लुक काफी भा रहा है.

सोशल मीडिया पर किंग कोहली की फोटोज और वीडियोज काफी वायरल हो रहे हैं. 

O79eHgo087554x-vITG-1734704483242

O79eHgo087554x-vITG-1734704483242

kohli2ITG 1734703336120

भारतीय क्रिकेट टीम का स्क्ववॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.