kohli konstasITG 1735174838614

कोहली की 19 साल के डेब्यूटेंट से भिड़ंत, बीच मैदान पर कंधा मारा, VIDEO

AT SVG latest 1

26 DEC 2024

bumrah konstasITG 1735174837283

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है.

Credit: Getty/CA/BCCI

Rohit cummins gabba test 2024ITG 1734149246928

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया.

kohli konstasITG 1735174876246

मुकाबले के पहले सेशन में ही बवाल देखने को मिला, जिसके केंद्र में सैम कोंस्टास और विराट कोहली रहे.

Sam konstas1ITG 1735174842680

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 10वें ओवर के बाद यह पूरा बवाल हुआ. सैम कोंस्टास को कोहली ने उस समय कंधा मारा, जब वह भारतीय खिलाड़ी के पास से गुजर रहे थे.

ind vs aus mcgITG 1735174878884

कोंस्टास को यह बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और उन्होंने कोहली से कुछ कहा. अंपायर और उस्मान ख्वाज ने किसी तरह मामला शांत कराया.

देखें वीडियो

kohli vs konstasITG-1735174898319

kohli vs konstasITG-1735174898319

kohli vs konstas1mp4ITG 1735175089735

इस व्यवहार के चलते कोहली और कोंस्टास पर जुर्माना भी लग सकता है क्योंकि यह आईसीसी की आचार संहिता के खिलाफ था.

sam konstasITG 1735174841320

अपना डेब्यू टेस्ट खेल रहे 19 साल के कोंस्टास ने बल्ले से प्रभावित किया. कोस्टास ने पहली पारी में 65 गेंदों पर 60 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और दो छक्के शामिल रहे. 

sundar

भारत की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (व‍िकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग-11: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, म‍िचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड.