यशस्वी की शर्मनाक हैट्रिक... सिराज से भी हुई गलती, टीम इंडिया ने MCG में गंवाए मौके

29 DEC 2024

Credit: Getty/CA/BCCI

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में जारी है.

इस मुकाबले में चौथे दिन (29 दिसंबर) स्टम्प तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट पर 228 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलियाई टीम की लीड 333 रनों की हो चुकी है. स्टम्प के समय नाथन लायन 41 और स्कॉट बोलैंड 10 रन पर नॉटआउट हैं. 

चौथे दिन के खेल में भारतीय टीम की फील्डिंग काफी लचर रही. कुल चार कैच छूटे और मिसफील्ड्स भी देखने को मिले.

यशस्वी जायसवाल ने तो कैच छोड़ने की हैट्रिक लगा दी. वहीं मोहम्मद सिराज ने भी एक मौका गंवाया.

यशस्वी ने लेग गली पर उस्मान ख्वाजा का कैच छोड़ा. हालांकि यह कैच इतना महंगा नहीं रहा क्योंकि ख्वाजा ने सिर्फ 5 रन और बनाए.

यशस्वी ने फिर मार्नस लाबुशेन का कैच टपकाया, तब ऑस्ट्रेलिया का 99/6 था. अगर लाबुशेन तब आउट हो जाते तो शायद ऑस्ट्रेलिया 150 रनों के अंदर सिमट जाता.

इसके बाद जायसवाल ने सिली पॉइंट पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का कैच छोड़ा.

जले पर नमक मोहम्मद सिराज ने छिड़का. सिराज ने फॉलो-थ्रू में नाथन लायन का कैच छोड़ दिया.

सिराज के द्वारा दिए गए उस जीवनदान के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 54 रन और बनाए हैं. अभी भी उसका एक विकेट गिरना शेष है.