15 DEC 2024
Credit: Getty/BCCI/CA
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा में जारी है.
इस मुकाबले के दूसरे दिन (15 दिसंबर) भारतीय टीम के उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया.
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने ट्रेविस हेड को आउट करके पांच विकेट पूरे किए.
बुमराह ने अपने टेस्ट करियर में 12वीं बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं.
बुमराह अब टेस्ट में सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाजों में दूसरे नंबर पर आ गए हैं.
बुमराह ने जहीर खान और ईशांत शर्मा को पछाड़ दिया, जिन्होंने 11-11 बार टेस्ट पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट चटकाए.
भारतीय तेज गेंदबाजों में बुमराह से ज्यादा बार पांच विकेट लेने का कारनामा सिर्फ कपिल देव ने किया है. कपिल ने अपने टेस्ट करियर में 23 बार पांच विकेट हॉल लिए.
ब्रिस्बेन टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
ब्रिस्बेन टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड.