12 DEC 2024
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) सीरीज अब 1-1 से बराबर है.
पर्थ में खेला गया पहला टेस्ट भारतीय टीम ने 295 रनों से जीता, वहीं एडिलेड में हुआ मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता.
अब सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में 14 दिसंबर से शुरू होना है.
लेकिन इस मुकाबले से पहले ऋषभ पंत मंगलवार यानी 10 दिसंबर को एडिलेड में टीम इंडिया के अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए.
दरअसल, नेट्स में थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट रघु का सामना करते समय पंत के शरीर के ऊपरी हिस्से में चोट लग गई.
इसके बाद भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने तुरंत ही प्रैक्टिस रोक दी.
यह देख रघु, फील्डिंग कोच टी दिलीप, मेडिकल स्टाफ के एक मेंबर और सहायक कोच रयान टेन डोशेट ने पंत की जांच की, जो एक घुटने पर बैठे थे.
लेकिन भारतीय फैन्स के लिए अच्छी खबर यह है कि पंत ने अभ्यास फिर से शुरू कर दिया.
ब्रिस्बेन में पिछली बार टेस्ट जिताने वाले भारत के हीरो रहे पंत एक बार फिर 14 दिसंबर को गाबा टेस्ट की शुरुआत में भारत के लिए अहम साबित होंगे.
इसी बीच, टीम इंडिया ने एडिलेड में पूरे जोश के साथ अभ्यास किया. रोहित शर्मा की अगुआई में भारत ने ब्रिस्बेन के लिए रवाना होने से पहले प्रैक्टिस सेशन का पूरा फायदा उठाया.