22 NOV 2024
Credit: Getty/7 Cricket
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में जारी है.
इस मुकाबले की पहली पारी में भारत का टॉप ऑर्डर बिखर गया. नतीजतन भारत की पहली पारी 150 रनों पर ही सिमट गई.
इस मुकाबले के पहले दिन (22 नवंबर) केएल राहुल के डिस्मिसल पर जमकर बवाल हुआ.
23वें ओवर में मिचेल स्टार्क की दूसरी गेंद पर राहुल को विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट करार दिया गया.
हालांकि मैदानी अंपायर ने राहुल को आउट नहीं दिया था, जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने डीआरएस लिया.
ये स्पष्ट नहीं हो पाया कि बल्ले के पैड से टकराने से स्निको पर स्पाइक दिखा या बल्ले के गेंद से टकराने के चलते.
तीसरे अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ (इंग्लैंड) ने फैसला सुनाने में भी जल्दबाजी की. फाइनल डिसिजन देने से पहले और भी एंगल देखे जा सकते थे.
यदि इलिंगवर्थ के पास निर्णायक साक्ष्य (conclusive evidence) नहीं था तो उन्होंने मैदानी अंपायर का फैसला कैसे पलट दिया?
इंग्लिश कमेंटेटर मार्क निकोलस ने भी इस फैसले पर सवाल खड़े किए. निकोलस ने कहा, 'मुझे मैदान पर लिए गए निर्णय को पलटने के लिए कोई निर्णायक सबूत नहीं दिखा.'