25 OCT 2024
Credit: Getty/BCCI/Star Sports
एसीसी इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2024 में भारत-ए टीम ने अपना सेमीफाइनल मुकाबला अफगानिस्तान-ए के खिलाफ खेला.
25 (अक्टूबर) को ओमान के अल अमेरात क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में जमकर बवाल देखने को मिला.
पूरा बवाल अफगानिस्तान की पारी के 15वें ओवर में हुआ. आकिब खान के उस ओवर की पहली गेंद पर भारतीय टीम ने बल्लेबाज जुबैद अकबरी के खिलाफ कैच की अपील की.
भारतीय खिलाड़ियों की अपील के बाद मैदानी अंपायर्स ने टीवी अंपायर का सहारा लिया. फिर अकबरी को आउट घोषित कर दिया गया.
हालांकि गेंद उस मौके पर बल्ले से लगकर विकेटकीपर तक पहुंची थी या नहीं, ये स्पष्ट नहीं था.
अंपायर के फैसले से अकबरी और सेदिकुल्लाह अटल काफी नाराज दिखे. दोनों ने मैदानी अंपायर्स से बहस की.
उधर अफगानिस्तान-ए के कोच ने बल्लेबाज को रुकने के लिए कहा. आखिरकार काफी बवाल के बाद जुबैद पवेलियन की ओर चल पड़े.
जुबैद अकबरी ने 41 गेंदों पर 64 रन बनाए. अकबरी और अटल के बीच पहले विकेट के लिए 137 रनों की पार्टनरशिप हुई. अफगानिस्तान-ए ने 20 ओवर्स में चार विकेट पर 206 रन बनाए.
अफगानिस्तान-ए की प्लेइंग इलेवन: सेदिकुल्लाह अटल, जुबैद अकबरी, दरविश रसूली (कप्तान), मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), करीम जनत, शाहिदुल्लाह कमाल, शराफुद्दीन अशरफ, अब्दुल रहमान, अल्लाह गजनफर, कैस अहमद, बिलाल सामी.
भारत-ए की प्लेइंग इलेवन: प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा (कप्तान), आयुष बडोनी, नेहाल वढेरा, रमनदीप सिंह, निशांत सिंधु, अंशुल कंबोज, राहुल चाहर, रसिख सलाम डार, आकिब खान.