01 April 2023 By: Aajtak Sports

'IPL में पाकिस्तानियों को खेलने नहीं देते हैं, तो... ', इमरान खान ने भारत को कहा अहंकारी

Getty and Social Media

IPL में सिर्फ एक बार ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मौका मिला था. यह पहला यानी 2008 सीजन था

Getty and Social Media

आईपीएल के पहले यानी 2008 सीजन के दौरान 8 में से 5 टीमों के अंदर 11 पाकिस्तानी खिलाड़ी खेले थे.

Getty and Social Media

इसके बाद राजनीतिक तनाव के चलते पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल में दोबारा मौका नहीं मिला

Getty and Social Media

अब पाकिस्तान को वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व कप्तान इमरान खान ने इसी को लेकर बयान दिया है

Getty and Social Media

इमरान ने टाइम्स रेडियो से कहा- भारत IPL में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खेलने की मंजूरी नहीं देता है

Getty and Social Media

इमरान बोले- इससे पाकिस्तान को चिंता नहीं करना चाहिए, क्योंकि हमारे यहां काफी क्वालिटी युवा प्लेयर हैं.

Getty and Social Media

इमरान ने कहा- भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते वाला मामला काफी दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है.

Getty and Social Media

इमरान बोले- क्रिकेट में भारत एक महाशक्ति के रूप में है और वह जिस तरह से व्यवहार करता है, वह बहुत ज्यादा अंहकार है.

Getty and Social Media

पूर्व पीएम बोले- भारत काफी धनी है और वह तानाशाह की तरह व्यवहार करता है कि किसे बोलना चाहिए और किसे नहीं.

Getty and Social Media

ये 11 पाकिस्तानी खिलाड़ी भी IPL खेल चुके हैं, जानने के लिए यहां क्लिक करें...