क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने सभी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू खिलाड़ियों के लिए 1 अक्टूबर से नेकगार्ड (गले की सुरक्षा के लिए उपकरण) पहनना अनिवार्य कर दिया है.
2023-24 के लिए नई प्लेइंग कं डीशन्स और नियमों के तहत ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर्स को ऐसा करना अनिवार्य है.
इसके तहत घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तेज या मध्यम तेज गेंदबाजों का सामना करते हुए नेकगार्ड पहनना जरूरी है.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 7 सितंबर को पहले वनडे के दौरान कगिसो रबाडा का बाउंसर कैमरन ग्रीन के गले में लग गई थी.
इसके बाद यह फैसला लिया गया. गेंद ग्रीन के हेलमेट में फिक्स नेकगार्ड पर टकराई और उन्हें कन्कशन (सिर की चोट ) के कारण बाहर जाना पड़ा.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस फैसले का डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ जैसे खिलाड़ियों पर असर पड़ेगा, जो इसे पहनने से परहेज करते आए हैं.
यह नियम स्पिनरों का सामना करते हुए या विकेटकीपरों और करीबी फील्डरों पर लागू नहीं होगा.
इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट में अक्टूबर 2022 से 'नेक प्रोटेक्टर्स' नियम लागू है.
स्टीव स्मिथ को इस साल एशेज से पहले ससेक्स के साथ अपने तीन दिवसीय मैच में अंपायर्स ने नेक गार्ड पहनने के लिए कहा था.
इस कारण खेल 10 मिनट रुक गया था. बाद में स्टीव स्मिथ आउट हो गए थे. स्मिथ बाद में अंपायर्स से नाराज भी दिखे थे.