कोहली ने लिया संन्यास... तो कौन लेगा उनकी जगह? रेस में ये 3 खिलाड़ी

10 May 2025

Credit: PTI/BCCI/Getty Images

भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे से पहले एक ऐसी खबर आई है, जिसने फैन्स को हैरान कर दिया. 

रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व कप्तान विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना चुके हैं.

विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) को इस बात की जानकारी दी है. 

कोहली यदि टेस्ट से संन्यास लेते हैं, तो भारतीय टेस्ट टीम में नंबर-4 स्पॉट खाली हो जाएगा.

आइए जानते हैं उन 3 बल्लेबाजों के बारे में, जो नंबर-4 पर कोहली की जगह ले सकते हैं.

श्रेयस अय्यर एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं, जो फिलहाल अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं.

30 वर्षीय श्रेयस अय्यर ने अबतक 14 टेस्ट मैचों में 36.86 के एवरेज से 811 रन बनाए हैं.

श्रेयस ने जनवरी 2024 में अपना आखिरी टेस्ट खेला था, लेकिन कोहली के संन्यास लेने पर उनकी टेस्ट में वापसी हो सकती है.

देवदत्त पडिक्कल भी अच्छे दावेदार हो सकते हैं. 24 वर्षीय पडिक्कल ने अबतक तीन टेस्ट पारियों में 30 की औसत से 90 रन बनाए हैं.

सरफराज खान भी चौथे नंबर के लिए प्रमुख दावेदारों में से एक हैं. सरफराज ने 6 टेस्ट मैचों में 37.10 की औसत से 371 रन बनाए हैं.

सरफराज का फर्स्ट क्लास एवरेज 65.61 है. हालांकि सरफराज स्विंग होती गेंदों पर परेशान होते रहे हैं, जिससे इंग्लैंड में बल्लेबाजों को निपटना होता है.