अफ्रीका-अफगान‍िस्तान मैच बार‍िश से रद्द हुआ तो कौन खेलेगा वर्ल्ड कप फाइनल? जानें नियम

26 जून 2024 

Credit: ICC, Getty 

टी20 वर्ल्ड कप में पहला सेमीफाइनल 27 जून को सुबह 6 बजे (भारतीय समयानुसार) अफगान‍िस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच त्र‍िन‍िदाद में होगा. 

वहीं दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच रात 27 जून को 8 बजे (भारतीय समयानुसार) से गुयाना में खेला जाएगा. 

ऐसे में सवाल है कि अगर इन सेमीफाइनल में बार‍िश हुई और खराब मौसम से मैच रद्द हुआ तो आख‍िर फाइनल कौन खेलेगा. इसके ल‍िए क्या नियम हैं.

अफगान‍िस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है. 

जबक‍ि भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच के लिए 4 घंटे 10 मिनट का एक्स्ट्रा समय रखा गया है. यहां कोई रिजर्व डे नहीं है. 

अगर बारिश के कारण मैच रद्द होते हैं तो 'सुपर 8' में टॉप पर रहने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी.

यानी सेमीफाइनल में कोई नतीजा संभव नहीं हुआ  तो ग्रुप 1 में टॉप पर रहने वाली भारत और ग्रुप 2 में टॉप  पर रहने वाली साउथ अफ्रीका खिताबी मुकाबले में पहुंच जाएगी. 

अगर केवल नतीजा आने के ल‍िए म‍िन‍िमम ओवर्स की बात की जाए तो सेमीफाइनल मैचों में कम से कम एक टीम को 10 ओवर बल्लेबाजी करनी होगी. 

जबकि ग्रुप मैचों और अन्य टी20 मैचों में 5 ओवर अन‍िवार्य खेलने रहते हैं. यह मैच में व्यवधान के ल‍िए व्यवस्था रहती है, ताकि र‍िजल्ट सुन‍िश्च‍ित हो सके. 

एक बार और ध्यान देनी होगी पहले सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे तो है ही, लेकिन यह तभी लागू होगा जब ओवर कम करने के बाद भी मैच निर्धारित दिन पर पूरा नहीं हो पाता है. 

पहले सेमीफाइनल में दिन के खेल के अंत में अतिरिक्त 60 मिनट और रिजर्व डे पर 190 मिनट रहेंगे. वहीं र‍िजर्व डे में खेल वहीं से शुरू होगा, जहां खत्म हुआ था.