24 JAN 2025
पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने 'लल्लनटॉप' को दिए इंटरव्यू में गौतम गंभीर, महेंद्र सिंह धोनी और IPL, टीम इंडिया से जुड़े पहलुओं को लेकर बात की.
Credit: AFP, AP, PTI, Getty
मनोज तिवारी ने इस इंटरव्यू में कहा कि अगर एमएस धोनी उनसे मिलें तो ये बात जरूर पूछूंगा कि मुझे शतक लगाने के बाद भी टीम इंडिया से बाहर क्यों किया?
वहीं मनोज तिवारी ने इस इंटरव्यू में यह बात भी मानी कि गौतम गंभीर के साथ उनके संबंध अच्छे नहीं रहे. गंभीर ने उनके साथ कई मौकों पर गाली गलौज की थी.
TMC नेता और पूर्व क्रिकेटर तिवारी ने इस दौरान यह भी बताया कि उनकी गौतम गंभीर से क्यों नहीं बनती थी, और इसकी वजह क्या थी.
तिवारी ने इस दौरान यह भी कहा कि उनको बिना किसी वजह के टीम इंडिया में गंभीर से डांट पड़ती थी. केकेआर में जब वो आए तो भी गंभीर उन पर भड़कते थे.
तिवारी ने इस इंटरव्यू में कहा- जब कोई नया लड़का उठता है तो उसको थोड़ा सा लाइमलाइट दिया जाए, थोड़ा स्पेस दिया जाए. ये शायद वजह हो सकती है कि वो भड़क जाते होंगे.
जब मनोज तिवारी से यह पूछा गया कि गौतम गंभीर को इस बात से ऐतराज था कि उनके अलावा किसी और को फुटेज मिल रही है? क्या मनोज तिवारी की पीआर टीम भारी पड़ रही थी गौतम गंभीर की पीआर टीम पर...?
इस सवाल के जवाब में मुस्कराते हुए मनोज तिवारी ने कहा- अगर मेरा पीआर (पब्लिक रिलेशन) होता तो मैं इंडिया का कप्तान हो सकता था.
मनोज ने कहा कि टीम इंडिया के बाद KKR कैम्प में भी गंभीर से उनकी नहीं बनी, क्योंकि अच्छा खेलने के बावजूद उनको बल्लेबाजी क्रम में नीचे धकेला जा रहा था.
2015 में बंगाल और दिल्ली के बीच रणजी मैच में मनोज तिवारी की उनसे बहस हुई थी. मनोज तिवारी ने कहा कि स्लिप पर खड़े गंभीर ने उनको मां-बहन की गाली दी थी.
'लल्लनटॉप' के इंटरव्यू में मनोज तिवारी ने कहा तब गंभीर ने उस मुकाबले के दौरान उनको देख लेने की बात कहकर धमकी दी थी.
मनोज तिवारी ने कहा कि उस दिन के बाद कभी उनकी गंभीर से बात नहीं हुई, तिवारी ने माना कि गंभीर को एंगर इश्यू है.