भारत-इंग्लैंड मैच बार‍िश से धुला तो कौन खेलेगा T20 वर्ल्ड कप फाइनल? 

27 जून 2024 

Credit: ICC, Getty, BCCI 

टी20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल 27 जून को सुबह 6 बजे (भारतीय समयानुसार) अफगान‍िस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच त्र‍िन‍िदाद में हुआ. 

ज‍िसे अफ्रीकी टीम ने 9 विकेट से अपने नाम किया, इस तरह वो बारबाडोस में 29 जून को होने वाले फाइनल में पहुंच गई. 

वहीं दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच आज (27 जून) रात 8 बजे (भारतीय समयानुसार) गुयाना के प्रोव‍िडेंस स्टेडियम में है. 

दोनों देशों के बीच होने वाले इस मैच में भारी बारिश और तूफान आने का पूर्वानुमान जताया गया है, ऐसे में यह ब्लॉकबस्टर मैच धुल सकता है. 

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक- गुयाना में 27 जून के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, 'सुबह में बारिश होगी और दोपहर में तूफान आएगा, अधिकतम तापमान 86F रहेगा. हवा 10 से 15 मील प्रति घंटे की स्पीड से उत्तर-पूर्व की ओर चलेगी, बारिश की संभावना 70% है.'

ऐसे में सवाल है कि अगर भारत vs इंग्लैंड के सेमीफाइनल में बार‍िश हुई और खराब मौसम से मैच रद्द हुआ तो आख‍िर फाइनल कौन खेलेगा. इसके ल‍िए क्या नियम हैं. 

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच के लिए 4 घंटे 10 मिनट का एक्स्ट्रा समय रखा गया है. यहां कोई रिजर्व डे नहीं है. 

अगर बारिश के कारण मैच रद्द होता है तो 'सुपर 8' में टॉप पर रहने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी.

सेमीफाइनल में कोई नतीजा संभव नहीं हुआ  तो ग्रुप 1 में टॉप पर रहने वाली भारतीय टीम फाइनल खेलेगी. यानी इंद्रदेव की कृपा से बार‍िश होती है  और मैच रद्द होता है  तो भी भारतीय टीम की बल्ले-बल्ले होगी. 

अगर केवल नतीजा आने के ल‍िए म‍िन‍िमम ओवर्स की बात की जाए तो सेमीफाइनल मैच में कम से कम एक टीम को 10 ओवर बल्लेबाजी करनी होगी. 

जबकि ग्रुप मैचों और अन्य टी20 मैचों में 5 ओवर अन‍िवार्य खेलने रहते हैं. यह मैच में व्यवधान होने पर व्यवस्था है, ताकि र‍िजल्ट सुन‍िश्च‍ित हो सके.