'इंडियन बॉलर होता तो 1000 विकेट होते, PAK गेंदबाज का दावा! 

Aajtak.in/Sports

3 July 2023

Credit: AFP/Getty

पाकिस्तान के स्प‍िनर सईद अजमल अपने दौरे के शानदार गेंदबाज रहे, उनकी जादुई गेंदबाजी ने कई बल्लेबाजों को परेशान किया. 

पाकिस्तान के पूर्व स्प‍िनर सईद अजमल ने एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में अपने क्रिकेट कर‍ियर को लेकर बात की. 

इंटरव्यू में वह यह कहने से भी नहीं चूके अगर वह इंडियन बॉलर होते तो उनके आज की तारीख में 1000 विकेट होते. 

पाकिस्तान के यूट्यूबर नाद‍िर अली संग बातचीत में सईद ने खुद के ऊपर लगे बैन के ऊपर भी बात की. 

अजमल ने इस दौरान यह भी कहा कि सच‍िन तेंदुलकर को जिस तरह उन्होंने 2011 वर्ल्ड कप में LBW आउट किया था, वह सच में आउट थे. 

अजमल यह बोलने से भी नहीं चूके कि DRS में उनके एलबीडब्लू के दो फ्रेम काट दिए गए थे. उस सेमीफाइनल में सच‍िन ने 85 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. 

वहीं अजमल ने वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ छोड़े गए वायरल ड्रॉप कैच की भी बात की. 

उन्होंने बताया कि यह कैच शोएब मलिक ने कैच लेने के लिए यस किया था, इस कारण वो कैच ड्रॉप हुआ.

2015 में अजमल को आईसीसी ने उन्हें गेंदबाजी करने से प्रतिबंधित कर दिया. दो साल बाद, अजमल ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी थी.

सईद अजमल ने 35 टेस्ट मैचों में 178, 113 ODI मैचों में 184 और 64 टी-20 मैचों में 85 हास‍िल किए थे.