harshvarrdhankapoor 279338670 729820438044373 6386412781170227159 n

WTC फाइनल में याद आई विराट की कप्तानी, रोहित पर भड़का ये एक्टर

AT SVG latest 1

Aajtak.in/Sports

  8 June 2023

Credit: BCCI, ICC, Social Media

harshvarrdhankapoor 265712776 949805962324607 1962348839203031817 n

विराट कोहली की टेस्ट कप्तानी के समर्थन में बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन उतर आए हैं.  

rohit cummins toss

अन‍िल कपूर के बेटे हर्षवर्धन ने रोहित शर्मा की टेस्ट कप्तानी पर सवाल खड़े किए.

virat kohli sad test

हर्षवर्धन कपूर ने अपने ट्वीट में लिखा- ये किसी ट्रेजडी (त्रासदी) से कम नहीं है कि विराट कोहली टेस्ट कप्तान नहीं हैं.

harshvarrdhankapoor 279338670 729820438044373 6386412781170227159 n 1

कपूर यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे लिखा- उनके बिना टीम में किसी भी तरह की भूख और एनर्जी नहीं द‍िख रही है.

harshvarrdhankapoor 280963783 129162203066233 2633006924807694520 n

टेस्ट टीम के कप्तान रोहित पर हर्षवर्धन खासा नाराज द‍िखे. हर्षवर्धन बोले- रोहित की कैप्टंसी में ख‍िलाड़ी न‍िष्क्रिय नजर आ रहे हैं.

harshvarrdhankapoor 106203557 109852777333567 4357443607517610265 n

हर्षवर्धन ने अपने ट्ववीट में लिखा- अश्व‍िन को खेलना चाहिए था. बुमराह का चोटिल होना टीम के लिए बड़ा झटका है.

Steve smith and Travis

WTC फाइनल लंदन के ओवल मैदान में खेला जा रहा है. पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट पर 327 रन बना लिए हैं.  

Rohit sharam Test

इस मैच में टॉस रोहित शर्मा ने जीता और ग्रीन टॉप विकेट देखकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

r ashwin

भारत ने इस मैच में नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज आर अश्वि‍न को मौका नहीं दिया, टीम में एकमात्र स्प‍िनर रवींद्र जडेजा हैं.

travis head in WTC

बहरहाल, ऑस्ट्रेलिया की टीम शुरुआती झटकों से उबरकर मजबूत स्थ‍ित‍ि में है. 

स्टीव स्मिथ 95 और ट्रेविस हेड 146 रन बनाकर नाबाद हैं.