16 Sep 2024
Instagram/saleema_imtiaz
सलीमा इम्तियाज आईसीसी इंटरनेशनल पैनल ऑफ डेवलपमेंट अंपायर्स में नामांकित होने वाली पाकिस्तान की पहली महिला अंपायर बन गई हैं.
सलीमा की यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इसकी घोषणा की. इम्तियाज की अंपायरिंग की यात्रा 2008 में शुरू हुई थी.
अब सलीमा इम्तियाज को महिलाओं के द्विपक्षीय इंटरनेशनल मैचों और ICC के टूर्नामेंट्स में अंपायरिंग करने का मौका मिलेगा.
सलीमा की बेटी कायनात ने भी 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. वो अब तक 19 वनडे और 21 टी20 मैच खेल चुकीं.
सलीमा अब पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज़ में अंपायरिंग करेंगी. सोमवार को पहला मैच मुल्तान में है.
सलीमा ने कहा- यह सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि पाकिस्तान की हर महत्वाकांक्षी महिला क्रिकेटर और अंपायर की जीत है. इससे कई अनगिनत महिलाओं को प्रेरणा मिलेगी.