450 रन की जीत! भारतीयों के दम पर अमेरिका ने तोड़ दिया सबसे बड़ा रिकॉर्ड

450 रन की जीत! भारतीयों के दम पर अमेरिका ने तोड़ दिया सबसे बड़ा रिकॉर्ड

Aajtak.in

15 अगस्त 2023

Credit: Twitter/@usacricket

अंडर-19 मेंस वर्ल्ड कप क्वालिफायर में अमेरिका ने अर्जेंटीना को 450 रनों से हराकर इतिहास रच दिया है.

साथ ही अमेरिका ने अंडर-19 क्रिकेट में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत का ये रिकॉर्ड भी बना दिया है.

ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम था, जिसने जनवरी 2002 में केन्या को 430 रनों से हराया था

भारतीय टीम इस मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गई, जिसने 2022 में यूगांडा को 326 रन से शिकस्त दी थी.

मैच में पहले अमेरिका ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 515 रन बनाए. यह अंडर-19 का सबसे बड़ा स्कोर भी है.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने केन्या के खिलाफ ही 480 रन बनाए थे. इस तरह अमेरिका ने दूसरा बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया.

मैच में अर्जेंटीना 19.5 ओवर में 65 रन बना सकी. अमेरिका के लिए भारतीय मूल के भव्य मेहता ने 136 और कप्तान ऋषि रमेश ने 100 रन बनाए.