08 Jan 2025
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज खत्म होने के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार (8 जनवरी) को खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग जारी की है.
Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media
BGT सीरीज का आखिरी टेस्ट और एकमात्र टेस्ट खेलने वाले तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को तगड़ा फायदा हुआ है. उन्होंने 42 पायदान की छलांग लगाई है.
टेस्ट बॉलर्स की रैंकिंग में प्रसिद्ध कृष्णा अब 93वें नंबर पर पहुंच गए हैं. सिडनी टेस्ट में इस भारतीय गेंदबाज ने कुल 6 विकेट लिए थे, जिसका उन्हें फायदा मिला है.
जबकि बल्लेबाजी रैंकिंग में केएल राहुल को 11 पायदान का नुकसान हुआ है. वो अब टॉप-50 से बाहर हो गए हैं. राहुल अब 52वें नंबर पर पहुंच गए हैं.
उनके अलावा बल्लेबाजों में विराट कोहली 3 पायदान नीचे फिसलकर 27वें नंबर पर आ गए हैं. कप्तान रोहित शर्मा को भी 2 पायदान का नुकसान हुआ है.
रोहित अब 42वें नंबर पर पहुंच गए हैं. चोट के कारण अंदर-बाहर होने वाले ओपनर शुभमन गिल 3 पायदान फिसलकर 23वें नंबर पर पहुंचे.
बल्लेबाजों में जो रूट टॉप पर हैं. यशस्वी जायसवाल तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. जबकि गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह नंबर-1 की कुर्सी पर काबिज हैं.
ICC बैटिंग रैंकिंग
ICC बॉलिंग रैंकिंग