02 Oct 2024
Getty, AFP, PTI, BCCI, Social Media
बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करते ही बुधवार (2 अक्टूबर) को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी.
टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 11 विकेट लेकर भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रैंकिंग में नंबर-1 बॉलर बन गए हैं. उन्होंने रविचंद्रन अश्विन को पछाड़ा है.
अश्विन नंबर-2 पर फिसल गए हैं. टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग के टॉप-10 में बुमराह-अश्विन के अलावा रवींद्र जडेजा ही काबिज हैं.
टेस्ट की बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट कोहली ने भी जबरदस्त छलांग लगाई है. वो 6 पायदान चढ़कर छठे नंबर पर पहुंच गए हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ धांसू बल्लेबाजी करने वाले यशस्वी जायसवाल भी 2 पायदान की छलांग के साथ तीसरे नंबर पर आ गए हैं.
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को 3 पायदान का नुकसान हुआ. वो 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं. बल्लेबाजी के टॉप-10 में भी कोहली-यशस्वी और पंत ही शामिल हैं.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भारी नुकसान हुआ है. वो 5 पायदान नीचे लुढ़कर टॉप-10 से बाहर हो गए हैं. रोहित अब 15वें नंबर पर पहुंच गए हैं.