'पापा और मैंने झेले हैं कई जख्म', नंबर 1 टेस्ट बॉलर का छलका दर्द

Aajtak.in/Sports

20  June 2023

Credit: Getty, ICC, Social Media

क्रिकेटर रव‍िचंद्रन अश्व‍िन ने साल-दर-साल किस तरह की दिक्कतें झेलीं, पर‍िवार में माहौल कैसा रहा? यह बातें शेयर की हैं.

नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज अश्व‍िन ने कहा कि उनके पर‍िवार ने कई तरह के ट्रॉमा (जख्म) झेले हैं.  

रव‍िचंद्रन ने 'इंडियन एक्सप्रेस' से इंटरव्यू में कहा कि इसी वजह से उन्हें ओवरथ‍िंकर (ज्यादा सोचने वाला व्यक्त‍ि) का टैग दिया गया है. 

अश्व‍िन ने कहा, 'एक व्यक्ति जिसे 15-20 मैच मिलेंगे, उसे मानसिक रूप से ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है. वहीं एक व्यक्ति जो जानता है कि उसे केवल दो गेम मिलेंगे, वह सदमे में रहेगा.'

अश्व‍िन बोले- जो ट्रॉमा मेरे पर‍िवार ने झेला है, वह अलग है. मेरे पिता को हार्ट की और अन्य समस्याएं हैं. हर एक मैच के बाद, हर दिन कुछ न कुछ होता है.' 

अश्व‍िन इस इंटरव्यू में काफी दुखी नजर आए, बोले- यह सब देख मेरे पिता तनाव में आ जाते हैं, इसके बाद वह मुझे कॉल करते हैं. 

अश्व‍िन को हाल में ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप के फाइनल में जगह नहीं मिली थी.

उनकी गैरमौजूदगी पर सोशल मीडिया पर फैन्स भड़क उठे थे, वहीं क्रिकेट स्पेशल‍िस्ट्स ने भी सवाल उठाए थे.

अश्व‍िन की जगह इस टेस्ट में एकमात्र स्प‍िनर के तौर पर रोहित शर्मा ने रवींद्र जडेजा का चयन किया था.

भारत को इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रनों से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी.

WTC के मुकाबलों में आर अश्व‍िन भारत के सबसे सफल (13 मैच 61 विकेट) गेंदबाज थे.

अश्व‍िन फिलहाल तम‍िलनाडु प्रीम‍ियर लीग 2023 (Tamil Nadu Premier League 2023) में Dindigul Dragons की ओर से खेल रहे हैं.

अश्व‍िन ने 92 टेस्ट में 474, 113 वनडे में 151 , 65 टी-20 में 72 विकेट लिए हैं. टेस्ट में उनके नाम 3129 रन भी हैं.