09 Oct 2024
Getty, AFP, AP, Social Media
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने ICC टी20 की गेंदबाजी रैंकिंग में धमाल मचाते हुए इतिहास रच दिया है.
अर्शदीप को ICC टी20 की गेंदबाजी रैंकिंग में 8 पायदान का फायदा हुआ है. लंबी छलांग के साथ अर्शदीप ने टॉप-10 में जगह बनाई है.
अर्शदीप अपने करियर में पहली बार ICC रैंकिंग के टॉप-10 में पहुंचे हैं. वो 16वें पायदान पर थे, लेकिन अब 8वें नंबर पर पहुंच गए हैं.
पुरुष गेंदबाजों की ICC टी20 रैंकिंग के टॉप-10 में अर्शदीप अकेले भारतीय हैं. जबकि इंग्लैंड के आदिल राशिद टॉप पर काबिज हैं.
तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया था. इस मैच में अर्शदीप ने अहम भूमिका निभाई थी.
अर्शदीप ने इस मुकाबले में 3.5 ओवर गेंदबाजी की थी और 14 रन देकर 3 विकेट झटके थे. उनका इकोनॉमी रेट भी सबसे कम 3.65 का रहा था.