26 Aug 2024
Getty, AP, PTI, Social Media
रावलपिंडी टेस्ट में पाकिस्तान ने सिर्फ 30 रनों का टारगेट सेट किया. इसके जवाब में बांग्लादेश टीम ने यह मैच 10 विकेट से जीत लिया.
मैच में बांग्लादेश टीम के पूर्व कप्तान और स्टार स्पिन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने एक ऐसी हरकत की थी, जिसकी उन्हें सजा मिली है.
शाकिब ने दूसरी पारी में गेंदबाजी के दौरान 33वां ओवर किया था. तब स्ट्राइक पर पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान काबिज थे.
रिजवान बॉल खेलने के लिए तैयार नहीं थे. जबकि शाकिब रनअप लेकर बॉल डालते-डालते रुक गए. इससे उन्हें गुस्सा आया और बॉल रिजवान के सिर के पास फेंक दी.
वीडियो...
Shakib Al Hasan For Throwing Ball at Mohammad Rizwan
Shakib Al Hasan For Throwing Ball at Mohammad Rizwan
यह बॉल तो विकेटकीपर ने कैच कर ली, पर फील्ड अंपायर ने शाकिब को फटकार लगाई. अब ICC शाकिब को आचार सहिंता लेवल 1 के उल्लंघन का दोषी पाया है.
इसके कारण ICC ने शाकिब अल हसन पर भी मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगा है. साथ ही उन्हें एक डीमैरिट पॉइंट भी दिया गया है.