वर्ल्ड कप ओपनिंग सेरेमनी में धूम मचाएंगी तमन्ना-श्रेया, रणवीर भी लूटेंगे महफिल

02 अक्टूबर 2023

By: Sports Team

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर को होगा. जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को होना है.

पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होगा. मगर उससे एक दिन पहले धमाकेदार ओपनिंग सेरेमनी भी होगी.

ओपनिंग मैच से एक दिन पहले यानी 4 अक्टूबर को कैप्टन डे रहता है. इसी दिन ओपनिंग सेरेमनी भी रखी गई है.

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी पर रणवीर सिंह समेत कई स्टार धूम मचाते दिखेंगे.

सिंगर आशा भोसले, श्रेया घोषाल, अरिजीत सिंह और शंकर महादेवन स्टेडियम में समां बांधते दिखाई देंगे.

जबकि रणवीर के अलावा बाहुबली फेम स्टार एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया भी परफॉर्मेंस से महफिल लूटती दिखेंगी.

ओपनिंग सेरेमनी शाम 7 बजे से शुरू होगी. पहले मैच के टिकट लेने वाले दर्शक इस सेरेमनी में शामिल हो सकते हैं.

ओपनिंग सेरेमनी के दौरान लेजर शो के साथ-साथ शानदार पटाखों की आतिशबाजी भी देखने को मिलेगी.