14 June 2025
Credit: Getty images/BBL
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) बाउंड्री लाइन के पास पकड़े गए कैच से जुड़े नियमों में बदलाव करने जा रही है.
इंटरनेशनल क्रिकेट में ये बदलाव 17 जून से श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच शुरू हो रहे पहले टेस्ट के जरिए लागू होगा. वहीं अक्टूबर 2026 में ये एमसीसी के नियमों में शामिल कर लिया जाएगा.
अब नए नियम के अनुसार बाउंड्री रोप के बाहर हवा में रहते हुए फील्डर गेंद को केवल एक बार छू पाएगा. ऐसा करने के बाद वो बाउंड्री के अंदर आकर कैच को पूरा करेगा.
इससे पहले एक फील्डर गेंद को बाउंड्री के बाहर जाकर कई बार उछाल सकता था, बशर्ते वह गेंद के संपर्क में आने के दौरान हवा में हो.
साथ ही अब यदि कोई फील्डर बाउंड्री के पास कैच लेने के दौरान गेंद को अंदर की तरफ उछालेगा और फिर सीमारेखा के पार चला जाएगा, वहीं दूसरा खिलाड़ी कैच लेगा, तो ऐसा रिले कैच मान्य नहीं होगा.
अब नए नियम के अनुसार ऐसे रिले कैच तभी मान्य होंगे, जब गेंद को उछालने वाला फील्डर भी बाउंड्री रोप के अंदर हो.
नए नियम के लागू होने के बाद बीबीएल 2023 के दौरान माइकल नेसर और 2020 में मैट रेनशॉ की मदद से टॉम बैंटन द्वारा लिए गए शानदार कैच वैध नहीं माने जाएंगे.
एमसीसी ने नेसर द्वारा लिए गए कैच का जिक्र करते हुए कहा कि फील्डर ने बाउंड्री के अंदर कैच पूरा करने से पहले 'बन्नी हॉप' किया.
देंखें वीडियो