रोहित-कोहली नहीं खेल पाएंगे चैम्पियंस ट्रॉफी? पाकिस्तान से तनातनी के बीच आई बड़ी खबर

12 Dec 2024

अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर तनातनी चल रही है. अभी टूर्नामेंट का शेड्यूल भी नहीं आया है.

Photo: Getty, PTI, AFP, AP, BCCI

BCCI ने पहले ही कह दिया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी. ऐसे में अब यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत कराया जाना तय माना जा रहा है.

पाकिस्तान ने इस मॉडल को स्वीकार तो कर लिया है, मगर अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. इस बीच टूर्नामेंट के फॉर्मेट में बदलाव की चर्चा शुरू हो गई है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, चैम्पियंस ट्रॉफी अब वनडे नहीं, बल्कि टी20 फॉर्मेट में हो सकती है. यदि ऐसा होता है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे.

क्योंकि इस साल जून में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद कोहली-रोहित ने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया. अगर दोनों नहीं खेल पाते हैं तो टूर्नामेंट की चमक भी फीकी पड़ जाएगी.

मगर अब इसी बीच आजतक को इस मामले में बड़ी अपडेट मिली है. जानकारी के अनुसार टूर्नामेंट के फॉर्मेट में कोई बदलाव नहीं होगा. 

आईसीसी के एक सोर्स ने बताया कि टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में ही खेला जाएगा. सोर्स का कहना है कि टूर्नामेंट का फॉर्मेट बदलने की कोई संभावना नहीं है.