'अर्जुन तेंदुलकर को 6 महीने में...', IPL के बीच युवराज के प‍िता योगराज सिंह का नया दावा 

27 MAR 2025

युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह का हाल‍िया इंटरव्यू बेहद चर्चा में है. इस इंटरव्यू में कई मुद्दों पर बात की. 

Credit: AP, PTI, Getty, IPL, Social media

वहीं उनसे इस दौरान क्रिकेट के स्टार किड्स को लेकर भी पूर्व क्रिकेटर तरुवर कोहली ने सवाल पूछा. 

अर्जुन तेंदुलकर को लेकर योगराज सिंह ने कहा- मैं छह महीने में उसे दुन‍िया का महान बल्लेबाज बना दूंगा. 

किसी को यह बात अब तक पता नही हैं कि वह कितना बड़ा बल्लेबाज है. 

वो (अर्जुन) मेरे साथ यहां चंडीगढ़ में 12 दिन तक था. उसके बाद उसने रणजी में शतक मारा था.

योगराज ने कहा कि जब गोवा की टीम चंडीगढ़ आई थी तो सच‍िन और युवी (युवराज) ने उनसे अर्जुन की ट्रेन‍िंग करवाने को कहा था. 

तब अर्जुन को लेकर योगराज ने कहा कि ये तो बल्लेबाज है, इसे कहां गेंदबाज बना रहे हो.  

ध्यान रहे महान बल्लेबाज सच‍िन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को ट्रेन‍िंग दी थी. 

25 वर्षीय अर्जुन ने साल 2021 में मुंबई की टीम की ओर से टी20 डेब्यू किया. वहीं फर्स्ट क्लास और ल‍िस्ट ए डेब्यू गोवा की ओर साल 2022 में किया.

उनको IPL डेब्यू करने का मौका 2023 सीजन में मिला. आईपीएल के अब तक कुल 5 मैचों में 3 विकेट ले चुके हैं, और 13 रन बना चुके हैं.

अर्जुन को इस बार भी मुंबई इंड‍ियंस टीम ने आईपीएल 2025 के लिए 30 लाख रुपये की कीमत में अपनी टीम में शामिल किया.